HomeNationalRajsthan से Uttar Pradesh जाने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए Priyanka Gandhi...

Rajsthan से Uttar Pradesh जाने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए Priyanka Gandhi ने किया 500 बसों का इंतजाम

- Advertisement -

लॉकडाउन (Lockdwon) के बीच प्रवासी मजदूरों (Migrant Labour) के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ( Shramik Special ) ट्रेनों के बावजूद भी कई लोग हैं जो पैदल ही अपने घरों की ओर जा रहे हैं. राजस्थान (Rajsthan) में भी यूपी (Uttar Pradesh) के रहने वाले कई मजदूर हैं. इन प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आगे आई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश में उनके घर पहुंचाने के लिए 500 बसों कि व्यवस्था की है.

गौरतलब है कि मजदूरों के पलायन को लेकर कांग्रेस ने कई बार केंद्र और भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों को आड़े हाथ लिया है. शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सड़क हादसे के बाद से योगी सरकार पर कांग्रेस ने कई हमने लिए. इसी बीच राहुल गांधी ने भी दिल्ली में पैदल जा रहे मजदूरों से रास्ते में रुक कर बात की और उन्हें घर पहुंचाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की. इसी बीच कांग्रेस के सूत्रों से पता चला है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश में उनके घर पहुंचाने के लिए 500 बसों कि व्यवस्था की है. रविवार सुबह तक ये बसें यूपी स्टेट बॉर्डर तक पहुंच जाएंगी. बात दें कि औरैया सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है वह, राजस्थान से ही अपने गृह राज्यों की ओर जा रहे थे.

औरैया हादसे के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ  (CM Yogi Adityanath) को पत्र लिखा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने लेटर लिखकर कांग्रेस की ओर से प्रदेश में 1000 बस संचालन में सहयोग मांगा है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -