HomeNationalहाथरस गैंगरेप पर भड़की प्रियंका, कहा-यूपी में हद से ज्यादा बिगड़ चुकी...

हाथरस गैंगरेप पर भड़की प्रियंका, कहा-यूपी में हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है कानून व्यवस्था 

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के ख़िलाफ़ लगातार बढ़ रहे अपराध पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर हल्ला बोला है.प्रियंका गांधी ने कहा यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है. महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है. अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के हाथरस  में गैंगरेप (Hathras Gangrape) का शिकार युवती के लिए इंसाफ़ की माँग और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. ग़ौरतलब है कि हाथरस  में गैंगरेप(Hathras Gangrape) का शिकार युवती का आज दिल्ली अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया है. इस घटना को लेकर पूरे देश में रोष देखा जा रहा है.

दरअसल प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही. हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है.’

अपने दूसरे ट्वीट में प्रियंका लिखती हैं कि ‘यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है. महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है. अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं. इस बच्ची के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. सीएम योगी यूपी की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं.’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती दुष्कर्म का शिकार हो गयी थी. वहशियों की दरिंदगी की शिकार पीड़िता की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई. पीड़िता पिछले दो हफ्ते से अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी. वहां हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान में कहा था कि चार युवकों ने उनके साथ गैंगरेपकिया और विरोध करने पर उसका गला घोंटने की कोशिश की, जिसमें पीड़िता की जीभ कट गई थी. पीड़िता ने चारों आरोपियों की पहचान संदीप, रामू, लवकुश और रवि के रूप में की थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि संदीप को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में रामू और लवकुश को भी गिरफ्तार किया गया और शनिवार को चौथे आरोपी रवि को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेपऔर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारियों ने कहा कि मुकदमा त्वरित अदालत में चलाया जाएगा. पीड़िता को घटना के दूसरे दिन अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वहां वह वेंटिलेटर पर थी और शुरूआत से ही उसकी हालत चिंताजनक थी. इस पर दो दिनों के मंथन के बाद सोमवार को ही उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.

 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -