नेपाल के महेन्द्रनगर में 9वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में लोग सडकों पर उतर आये हैं। लोगों ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करने की मांग की है। इस प्रदर्शन में महिला एवं पुरुष भारी तादात में शामिल हुए थे। प्रदर्शनकारी महिलाओं का नेतृत्व रामग्राम नगरपालिका उपमेयर रम्भा कुंवर ने किया।
जानकारी के अनुसार नेपाल के कंचनपुर (महेन्द्रनगर) के भीमदत्त नगरपालिका स्थित एक चर्चित स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं की छात्रा से अज्ञात लोगों ने बीते 26 जुलाई 2018 को बलात्कार के बाद हत्या कर दी थी। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने एक मनोरोगी को गिरफ्तार कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की थी, लेकिन भारी विरोध के कारण वे सफल नहीं हो पाए। वहीँ इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी न होने से नवलपरासी में लोगों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन में पूरे नवलपरासी का भ्रमण करते हुए बुद्ध चौक पर शोकसभा भी आयोजित की। शोकसभा को सम्बोधित करते हुए नेतृत्वकत्री उपमेयर रम्भा कुंवर ने कहा कि इस सरकार में नारी की सुरक्षा का कोई बन्दोबस्त नहीं है। जिससे महिलाओं की आबरू को ए दरिंदे भूखे भेड़िए की तरह नोचने पर आमदा हैं। इस अवसर पर निशा पोखरेल, जीवा, भगवती, गीता, बबिता, तारा, सुशीला, विन्दु, चन्द्रप्रकाश, निमेश्वर, विष्णु, मिट्ठी सहित हजारों की तादात में जनपद की महिला व पुरुष ने हिस्सा लिया।
( शिवरतन कुमार गुप्ता (राज़) की रिपोर्ट)