HomeNationalउत्तर प्रदेश के इन जिलों में 3 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, जानिए...

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में 3 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, जानिए वजह 

- Advertisement -

तीन नवम्बर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सात विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. चुनाव परिणाम 10 नवम्बर को आएगा. चुनाव के मद्देनज़र रखते हुए तीन नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इस दिन सम्बंधित विधान सभा उप निर्वाचन क्षेत्र से सम्बंधित जिले के कोषागार और उप कोषागार भी बंद रहेंगे.

प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 03 नवम्बर, दिन मंगलवार को अमरोहा के 40-नौगावां सादात, बुलंदशहर के 65-बुलंदशहर, फिरोजाबाद के 95-टूण्डला (अ.जा.), उन्नाव के 162-बांगरमऊ, कानपुर नगर के 218-घाटमपुर (अ.जा.), देवरिया के 337-देवरिया, जौनपुर के 367-मल्हनी विधानसभा में अवकाश घोषित किया गया है.

तीन नवम्बर को उत्तर प्रदेश की जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से छह सीटें बीजेपी के और एक सीट समाजवादी पार्टी के कब्जे में थी. उपचुनाव में भाजपा-सपा ही नहीं, बल्कि बसपा और कांग्रेस भी पूरी दम से चुनाव मैदान में हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -