HomeNationalइंदौर-पटना एक्सप्रेस एक्सीडेंट: डीआरएम का तबादला,दोषी अधिकारी निलंबित

इंदौर-पटना एक्सप्रेस एक्सीडेंट: डीआरएम का तबादला,दोषी अधिकारी निलंबित

- Advertisement -

झाँसी। पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के हादसे के लिए दोषी अधिकारीयों पर कार्यवाही शुरू हो गई है। प्रशासन ने झांसी डीआरएम एस.के. अग्रवाल का तबादला कर उन्हें रांची भेज दिया है। जब की हादसे के जिम्मेदार अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक जिन अधिकारीयों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई है उसमे सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर, डिवीजनल इंजीनियर, सेक्शनल इंजीनियर, एसएसई, सीनियर सेक्शन इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी सामिल हैं। वैसे यह पहला मौका है जब किसी हादसे की जाँच रिपोर्ट आने के पहले जिम्मेदार अधिकारीयों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई हो।

रविवार की सुबह झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर पुखरायां में  इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में अब तक 150 यात्रियों की मौत हो चुकी है। वही कानपुर के हैलट अस्पताल में अभी भी करीब आधा दर्जन घायल लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

वहीँ दूसरी तरफ हादसे के बाद इंदौर-पटना एक्सप्रेस की पूरी रैक ही बदल दी गई है। पुखरायां में जहाँ इंदौर-पटना एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त हुयी है वहां से 3 किलोमीटर तक सभी ट्रेने अधिकतम 10 किमी. प्रति घंटा की रफ़्तार से चलायी जाएँगी।

 
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -