महाराष्ट्र के पुणे शहर में सड़क हादसे की एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। जहाँ सड़क पार कर रहे दो परिवारों को एक तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह रौंद दिया। इस दुर्घटना में एक 3 साल की बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई और 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
यह परिवार डीमार्ट मॉल से सामान खरीदकर वापस आ रहा था । लेकिन गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज होने की वजह से सड़क के बीच बने डिवाडर पर खड़े होकर सड़क पार करने का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक से तेज रफ्तार से आ रही कार ने डिवाइडर पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद तत्काल उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्ची की मां भी चल बसी।
प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक कार एक महिला चला रही थी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला उसे कंट्रोल नहीं कर पायी और कार डिवाइडर पर रुके लोगों पर चढ़ा दी। इसके साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि महिला ड्राइविंग करते वक्त मोबाइल पर बात कर रही थी और तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा थी जिसकी वजह से यह एक्सीडेंट हुआ।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस सड़क पर अक्सर एक्सीडेंट होते रहते हैं, उसके बाद भी प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि महानगरपालिका कहती है कि यह रोड वीआईपी सड़क है इसलिए यहां स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया जा सकता। वहीँ लोगों का कहना है कि ऐसे वीआईपी सड़क का क्या फायदा जहां मासूमों की जान जा रही है।