HomeMiscellaneousपी.वी. सिंधु ने जीता इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट

पी.वी. सिंधु ने जीता इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट

- Advertisement -

रियो ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पी. वी. सिंधु ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सिंधु ने स्पेन की कैरोलिना मारिन को 21-19, 21-16 से हरा दिया है । यह पहला मौका है जब पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन का खिताब जीता है। मुकाबले की शुरुआत से ही पीवी सिंधु कैरोलिना मारिन पर पूरी तरह हावी दिखीं और 47 मिनट के इस मैच में अपनी विरोधी मारिन को कोई मौका नहीं दिया। इस मैच की शुरुआत में पहला अंक भले ही मारिन ने हासिल किया था, लेकिन सिंधु ने जल्द ही स्कोर 1-1 से बराबर किया और फिर मारिन पर बढ़त बना ली।

pv-sindhu-carolina-marin-split_806x605_41491125546

पहले सेट के आखिरी लम्हों क्षणों में जुझारूपन दिखाया और सिंधु पर 1 अंक की बढ़त बना ली। लेकिन सिंधु ने तुरंत वापसी करते हुए मारिन के खिलाफ लगातार 3 अंक हासिल किए और 21-19 के स्कोर से मैच का पहला गेम अपने नाम कर लिया।

पहले सेट में जीत हासिल करने के बाद सिंधु ने दूसरे सेट में भी शानदार शुरुआत की। दूसरे गेम में वह 3-0 से कैरोलिना मारिन से आगे निकल गईं। इस सेट में सिंधु ने लगातार बढ़त बरकरार रखते हुए स्कोर को 15-10 तक पहुंचा दिया। कैरोलिना ने वापसी की पूरी कोशिश की और वह एक बार फिर सिंधु के करीब तक पहुंची और स्कोर को 15-13 पर ला दिया। अंत तक आते-आते सिंधु ने उन्हें वापसी के ज्यादा मौके नहीं दिए और 21-16 से यह सेट अपने नाम करके खिताब पर जीत दर्ज कर ली।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -