HomeNewsराहुल गांधी : 2426 कम्पनियों की लूट, क्या दोषियों को सज़ा देगी...

राहुल गांधी : 2426 कम्पनियों की लूट, क्या दोषियों को सज़ा देगी सरकार ?

- Advertisement -

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Former Congress President Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि 2,426 कंपनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपए बैंकों से ‘लूट’ लिए. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार दोषियों को सजा देने के लिए इसकी जांच कराएगी? राहुल गांधी ने बिना विवरण दिए रविवार (19 जुलाई, 2020) को ट्वीट कर कहा, ‘2,426 कंपनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपए बैंकों से लूट लिए. क्या ये सरकार इस लूट की तहकीकात करके दोषियों को सजा देगी?’उन्होंने कहा, ‘या इन्हें भी नीरव मोदी (Nirav Modi) और ललित मोदी (Lalit Modi) जैसे फरार होने देगी?

गांधी का हमला उन मीडिया रिपोर्ट के बाद सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने 2,426 ऐसे खातों की सूची जारी की है जो ‘जानबूझ कर कर्ज नहीं चुकाने’ वाली श्रेणी में हैं और इनमें बैंकों का 1,47,350 करोड़ रुपए बकाया है. कांग्रेस नेता के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके अलावा एक वीडियो सन्देश में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह चीन के दबाव में आ गए हैं. राहुल ने कहा कि चीन जानता है कि मोदी को अपनी फर्जी छप्पन इंची छवि को बचाने की फिक्र ज्यादा है और पड़ोसी देश इसी का फायदा उठा रहा है.

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव (India-China border dispute) के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर (Rahul Gandhi attacks PM Modi) बेहद तल्ख हमला बोला है. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी की मजबूत नेता की गढ़ी गई ‘झूठी छवि’ कभी उनकी सबसे बड़ी ताकत थी लेकिन आज यही भारत की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है. राहुल ने कहा कि पीएम को बस अपनी छप्पन इंची छवि की फिक्र है और चीन इसी का फायदा उठा रहा है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -