HomeNationalBlack Fungus in India : ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर Rahul Gandhi...

Black Fungus in India : ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर Rahul Gandhi ने मोदी सरकार को घेरा

- Advertisement -

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के बढ़ रहे मामलों को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘मोदी सिस्टम के कुशासन’ के कारण कोरोना महामारी के साथ यह बीमारी आई है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फ़ंगस महामारी है. टीके की कमी तो है ही, इस नई महामारी की दवा की भी भारी कमी है.’ कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा, ‘इससे जूझने के लिए प्रधानमंत्री ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे.’

दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने देश में म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) के मामलों में बढ़ोतरी और जरूरी दवा की कथित कमी को लेकर चिंता प्रकट करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से आग्रह किया कि इस बीमारी के मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए जाएं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में इस बात जिक्र भी किया कि केंद्र ने राज्यों से ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने के लिए कहा है.

सोनिया ने कहा, ‘महामारी घोषित करने का मतलब यह है कि इसके उपचार के लिए जरूरी दवाओं का पर्याप्त उत्पादन और आपूर्ति सुनिश्चित करना आवश्यक है तथा मरीजों की मुफ्त देखभाल की जाए.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया, एम्फोटेरीसिन-बी (Amphotericin -B ) इस बीमारी के उपचार के लिए जरूरी दवा है. बहरहाल, ऐसी खबरें हैं कि बाजार में इस दवा की भारी कमी है. इसके साथ ही, यह बीमारी आयुष्मान भारत तथा कई अन्य बीमा के तहत कवर नहीं है.’

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -