राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उन्होंने कांग्रेस (Congress) की पीठ में छुपो घोंपने का काम किया है कांग्रेस ने काफ़ी काम उम्र में उन्हें बहुत कुछ दिया था.
अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि हमने कभी सचिन पायलट पर सवाल नहीं किया, सात सालों में राजस्थान ही ऐसा राज्य है जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की मांग नहीं की गई. हम जानते थे कि वो निकम्मे थे, नकारा थे लेकिन मैं यहां बैंगन बेचने नहीं आया हूं, मुख्यमंत्री बनकर आया हूं. हम नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कुछ बोले, सभी ने उनको सम्मान दिया है.
अशोक गहलोत यहीं नहीं रुके उन्होंने ये भी बताया कि ये जो खेल अभी हुआ है, वो दस मार्च को होना था. 10 मार्च को मानेसर गाड़ी रवाना हुई थी, लेकिन तब हमने उस मामले को सभी के सामने लाए. अशोक गहलोत ने कहा कि वो कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहते थे, बड़े बड़े कॉरपोरेट उनकी फंडिंग कर रहे हैं. बीजेपी (BJP) की ओर से फंडिंग की जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री के क़रीबियों पर की जा रही छापेमारी को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे दो दिन पहले ही पता लग गया था कि मेरे करीबियों के छापे पड़ेंगे.