HomeCareerराजस्थान में होगी 31 हजार शिक्षकों की भर्ती, राज्य सरकार ने दी...

राजस्थान में होगी 31 हजार शिक्षकों की भर्ती, राज्य सरकार ने दी मंजूरी

- Advertisement -

यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanatah Governemngt) ने 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की लिस्ट जारी  किए जाने के बाद अब राजस्थान से भी युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है. राजस्थान (Rajasthan) की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) ने प्रदेश में युवाओं के लिए बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी के 31 हजार शिक्षकों की भर्ती (Teachers Recruitment)  को अपनी मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती ( Rajasthan Teachers Recruitment ) का रास्ता साफ हो गया है.

राज्य सरकार के अनुसार रीट परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers-REET) होने के बाद इन शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद राज्य में अब जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें कि इस साल के बजट भाषण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुल 53 हजार पदों की भर्ती की घोषणा की थी. इनमें से 41 हजार पद शिक्षा विभाग के संबंधित हैं. शिक्षा विभाग ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था, जिसे मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी मंजूरी दे दी है.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरी (Govind Singh Dotasra) ने भी इस संबंध में जानकारी दी है. ट्वीट में गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा है कि ‘राजस्थान के लाखों बेरोजगारों को राहत देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा विभाग द्वारा 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब बहुत जल्द रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होगी और उसके बाद परीक्षा का आयोजन होगा.’

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -