राष्ट्रीय राजधानी के व्यापारी अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम और मंदिर वाले भगवा झंडों और पोस्टरों की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि जैसे-जैसे अयोध्या 22 जनवरी के भव्य समारोहों के लिए तैयार हो रही है. हजारों कर्मचारी और प्रिंटिंग प्रेस यहां भक्तों की मांग पूरी करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे हैं.
राकेश कुमार यादव ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को दीपावली के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में विशेष दीये, श्रीराम ज्योति जलाने की अपील की है, तो हमें इस आयोजन से संबंधित धार्मिक वस्तुओं की मांग में वृद्धि की उम्मीद थी, इसलिए हमने अपनी तैयारी शुरू कर दी.
ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के मुताबिक 15 जनवरी की शाम से बाजार सज जाएंगे और एक जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें लगभग 700 व्यापारियों के भाग लेने की उम्मीद है. जैसे-जैसे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह नजदीक आ रहा है, दिल्ली के सभी क्षेत्रों से भगवा झंडों की मांग बढ़ रही है तथा कार्यक्रम नियोजक और धार्मिक संस्थान बड़े पैमाने पर ऑर्डर दे रहे हैं.
कड़कड़डूमा में एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक अनिल के मुताबिक झंडे, विशेष रूप से भगवान राम के नाम वाले झंडे, उच्च मांग में हैं. हम जानते थे कि लोग प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साहित होंगे, लेकिन हमने इस अवसर का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के बाजारों में इस उच्च स्तर की मांग की उम्मीद नहीं की थी. जनता की मांग के अनुरूप सामग्रियों की आपूर्ति के लिए प्रिंटिंग प्रेस चौबीसों घंटे काम कर रही हैं और उनके अनुरोधों को समय पर पूरा करना हमारी चिंता है.