मोहाली। मोहाली के मैदान पर बैटिंग करते हुए रविंद्र जडेजा ने अपने करियर में एक नया मुकाम हासिल किया है। पहली पारी में इंग्लैण्ड के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे जडेजा अपने टेस्ट करियर में पहली बार १०० गेंदे खेल पाएं हैं। इसके पहले २०१४ में उन्होंने ९८ गेंदे खेली थी। लेकिन यह पहली बार हुआ है कि रविंद्र जडेजा एक मैच के अंदर १०० गेंदे खेल ली हों। रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल २०१२ में इंग्लैण्ड के खिलाफ की थी। नागपुर में खेले गये अपने डेब्यू मैच में उन्होंने केवल १२ रन बनाये थे। जिसके बाद से उसने लगातार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जाती रही है।
टीम इंडिया के टेलेंडर्स ने बल्लेबाजी में बनाया रिकार्ड