HomeNationalआरबीआई जारी करेगा 200 के नए नोट

आरबीआई जारी करेगा 200 के नए नोट

- Advertisement -

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 500 और 2000 के नए नोट लाने के बाद अब 200 के नए नोट बाजार में लाने की तैयारी में है। आरबीआई इस साल जून के अंत तक इन नोटों को जारी कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक 200 रुपए के नए नोटों की छपाई जून 2017 से शुरू हो सकती है।

2016_12$largeimg06_Tuesday_2016_182847836

बताया जा रहा है कि आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 200 रुपये के नोट छापने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह कदम नकली नोट और काले धन के खिलाफ सरकार की मुहिम के एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही आरबीआई ने 1,000 रुपये के नोट को भी छापने की मंजूरी दी है। केंद्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के तहत 500 और 1000 के  पुराने नोट को चलन से बाहर कर दिया था।

49573-duksiqkelf-1486551254

 सूत्रों के मुताबिक, 200 रुपये का यह नोट नए और खास सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होगा, जिसकी नक़ल करना आसान नहीं रहेगा। नकली नोट पर लगाम लगाने के लिए  हर  3 से 4 साल में नोट के सिक्योरिटी फीचर बदलने की भी तैयारी की जा रही है।

2000-rupee-note

इसके साथ आरबीआई जल्द ही 10 रुपये के प्लास्टिक के नोट को फिल्ड ट्रायल  के लिए जारी करने जा रहा है। पिछले महीने लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा था कि देश के 5 हिस्सों में प्लास्टिक मुद्रा के फिल्ड ट्रायल का फैसला लिया गया है।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -