HomeBiharगलवान घाटी के शहीदों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी, बिहार कैबिनेट...

गलवान घाटी के शहीदों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी, बिहार कैबिनेट बैठक में हुआ फ़ैसला

- Advertisement -
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में फ़ैसला लिया गया कि गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों (Martyrs) के परिजनों को सरकारी नौकरी (Government Jobs) दी जाएगी. इसके अलावा बैठक में राज्य में औद्योगिक नीति को स्वीकृति देने के साथ ही भूतही बलान, कमला बलान के तटबंधों और कोसी नहर परियोजना के लिए 2746 करोड़ रुपये को मंजूर दी गई है. नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति-2016 में संशोधन को मंजूरी दी गयी है. साथ ही ये तय भी किया गया कि सूबे में 500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने पर कुछ छूटें मिलेंगी. इसके अलावा बैठक में न्यूनतम 25 लाख रुपये से अधिक निवेश के साथ 25 लोगों को रोजगार देने पर भी सरकार ने छूट देने पर विचार किया है. ज्ञात हो कि नयी नीति के तहत कुछ क्षेत्रों में प्राथमिकता मिलेगी. कैबिनेट की बैठक में मधुबनी के भूतही बलान तटबंध के विस्तार के लिए 48 करोड़ 43 लाख 68 हजार रुपये स्वीकृत किए गए है. इसके तहत कमला बलान तटबंध को ऊंचा करने सुदृढ़ करने और पक्का करने के लिए 325 करोड़ 12 लाख 32 हजार रुपये खर्च की स्वीकृति दी गयी. साथ ही पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए 2372 करोड़ 52 लाख 80 हजार रुपये के खर्च को भी मंज़ूर किया गया है.    
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -