HomeNationalजियो लॉन्च करेगा 4G VoLTE के सस्ते फीचर फोन

जियो लॉन्च करेगा 4G VoLTE के सस्ते फीचर फोन

- Advertisement -

मुंबई:  4जी  सर्विस की कामयाबी के बाद अब  जियो इन्फोकॉम 4जी  फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। वॉइस ओवर एलटीई पर काम करने वाले इन डिवाइसेज के आने से  देश में मोबाइल  हैंडसेट के क्षेत्र में नई  क्रांति आएगी।

unnamed

जियो इन्फोकॉम की परियोजना में शामिल लोगों का कहना है कि इन फीचर फोन्स के साथ अनलमिटेड वॉइस कॉलिंग, विडियो कॉलिंग और डिजिटल कॉन्टेंट उपलब्ध  कराया जायेगा। वहीँ बाज़ार में इस 4जी  फीचर फोन्स की कीमत 1000 रुपये के आसपास रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो इन्फोकॉम ये फीचर फोन्स वॉइस ओवर एलटीई टेक्नॉलजी पर काम करेंगे। इन्हें ग्रामीण और टियर-3 शहरों के ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाएगा, जहाँ लोग ज्यादातर फोन कॉल्स के लिए मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। साथ ही जियो इन्फोकॉम 4G फीचर वाले फोन को उन लोगों के लिए भी होंगे, जो पहली बार डेटा का इस्तेमाल करेंगे।

वहीँ अगर आकंड़ों की बात करें तो ५ सितम्बर से  4जी  सेवाएं शुरू करने के बाद ३१ दिसंबर २०१६ तक जियो  72.4 मिलियन उपभोक्ताओं  को जोड़ने में कामयाब रहा है। जब की रिलायंस रिटेल ने 2.8 मिलियन लाईफ डीवाईस बेंचे हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -