जाने माने अंतरिक्ष वैज्ञानिक तथा पद्म विभूषण से सम्मानित रोड्डम नरसिम्हा का सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी रोडम नरसिम्हा के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘रोडम भारत की श्रेष्ठ परंपरा के ज्ञानी थे.वह एक महान वैज्ञानिक थे. भारत की प्रगति के लिए विज्ञान और इनोवेशन को लेकर हमेशा आगे रहते थे. उनके निधन से दुख हुआ है. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. ऊं शांति.
के रमैया मेमोरियल अस्पताल में न्यूरोसर्जन तथा वरिष्ठ सलाहकार डॉक्टर सुनील वी फुर्तादो ने कहा कि प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएस) में सेवाएं देने वाले वैज्ञानिक नरसिम्हा ने रात करीब साढ़े आठ बजे अंतिम सांस ली.
रोड्डम नरसिम्हा को मस्तिष्क में रक्तस्राव के बाद आठ दिसंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फुर्तादो ने कहा, ‘उन्हें जब अस्पताल लाया गया था, तब उनकी हालत बेहद नाजुक थी. उनके मस्तिष्क में खून बह रहा था.’डॉक्टर फुर्तादो के अनुसार हृदय संबंधी बीमारी से ग्रस्त थे और 2018 में उन्हें मस्तिष्काघात हुआ था.
केन्द्र सरकार ने नरसिम्हा को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिये 2013 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.उनके परिवार में पत्नी व एक बेटी हैं.