आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में सोमवार रात फिर से गैस लीक होने की ख़बर से लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. हालाँकि फैक्ट्री अधिकारियों ने गैस लीक से इनकार किया है, लेकिन फिर भी ऐहतियातन जांच की जा रही है. वहीं गैस लीक की खबर के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए.
मिली जानकारी के मुताबिक गजुवाका के पिलकवनिपलेम और कुंचुम्बा कॉलोनी के लोगों ने सोमवार रात को फैक्ट्री से गैस लीक होने की बात कही. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. इस दौरान काफी जांच के बाद भी गैस लीक की बात सामने नहीं आई.
आपको बता दें कि मई की शुरूआत में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक का बड़ा मामला सामने आया था. उस दौरान आरआर वेंकटपुरम में स्थित एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में गैस लीक हो गई थी. जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 200 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. बाद में गुजरात से स्पेशल केमिकल मंगवाकर हालात पर काबू पाया गया था.