रिया चक्रवर्ती नेएक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराते हुए में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह, डॉ. तरुण कुमार, मीतू सिंह और अन्य के खिलाफ फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन को लेकर कई आरोप लगाए हैं.
आरोप है कि सुशांत राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने सरकारी अस्पताल राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. तरुण कुमार से फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनवाया. प्रिस्क्रिप्शन में प्रतिबंधित दवा शामिल थी, जो एनडीपीएस एक्ट में आती है. इन दवाओं को बिना मेडिकल चेकअप के दिया गया था, जिसके परिणामस्वरूप आत्महत्या हो सकती है.
मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुँची रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन प्रियंका सिंह के बीच 8 जून 2020 को हुई बातचीत का जिक्र किया. इस बातचीत के दौरान प्रियंका सिंह ने सुशांत सिंह को विभिन्न दवाओं का सेवन करने की सलाह दी थी, जो कि नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक अधिनियम 1985 के तहत आते हैं.
रिया चक्रवर्ती ने यह भी आरोप लगाया कि सुशांत ने अपनी बहन को बताया था कि दवा बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं मिलेगी, इसलिए प्रियंका ने उसी दिन बाद में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. तरुण कुमार और कार्डियोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर से मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन भेजवाया. रिया का आरोप है कि डॉ. तरुण कुमार ने फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन तैयार किया और उसे ओपीडी के पर्चे के रूप में प्रस्तुत किया, जबकि सुशांत उस दिन मुंबई में थे.
रिया चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन में लिखी दवाएं 25 मार्च 2020 को जारी किए गए टेली मेडिसिन प्रैक्टिस दिशानिर्देशों के तहत इलेक्ट्रॉनिक रूप से निर्धारित होने से प्रतिबंधित हैं. रिया ने बताया कि मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के पांच दिन बाद ही सुशांत की मौत हो गई, जिसके चलते रिया ने प्रियंका सिंह और डॉ. तरुण कुमार के ख़िलाफ़ जाँच की माँग की है. साथ ही रिया का यह भी आरोप है कि सुशांत के साथ उनकी बहन नीतू सिंह रह रही थीं और उन्होंने दवाइयों की खुराक और दवा की मात्रा की निगरानी के बिना दवाई दी थी, इस वजह से सुशांत की तबीयत बिगड़ गई.