रिया चक्रवर्ती ने मीडिया संस्थानों को दी चेतावनी. लीगल एक्शन के लिए रहो तैयार.
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग एंगल के तहत भायखला जेल में 28 दिन विदा कर जमानत पर बाहर आई एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने बड़ा ऐलान किया है. रिया के वकील सतीश मान शिंदे ने बताया कि रिया चक्रवर्ती अब मीडिया हाउसेस के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का मन बना रही है. रिया के वकील सतीश मानशिंदे मीडिया हाउसेस पर आरोप लगाया है कि इस केस में कई मीडिया संस्थानों ने रिया चक्रवर्ती को बदनाम किया है.
आपको बता दें कि मुंबई हाई कोर्ट ने 7 अक्टूबर को रिया चक्रवर्ती को जमानत दे दी थी और यह बताया था कि वह सेक्शन 27a ऑफ एनडीपीएस एक्ट के लिए एप्लीकेबल नहीं है. इसके अलावा कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को अपना पासपोर्ट जांच एजेंसी के पास जमा करने को कहा है ताकि वह देश छोड़कर बाहर ना जा सके. रिया चक्रवर्ती को नजदीकी पुलिस स्टेशन में अगले 10 दिन तक हाजिरी भी लगानी होगी.
आपको बता दें पिछले महीने रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया गया था.सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी है इस मामले की जांच सीबीआई ईडी और एनसीबी मिलकर कर रहे हैं.