HomeMaharshtraरिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स में आमिर खान समेत कई सितारों से...

रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स में आमिर खान समेत कई सितारों से हुई बातचीत आई सामने

- Advertisement -

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि रिया बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज से संपर्क में थीं. इन सेलेब्स में आमिर खान, श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर का नाम शामिल है.सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी पर पहले भी कई सवाल उठ चुके हैं.

वहीं अब रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स को लेकर सामने आई जानकारी को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. एक रिपोर्ट की मानें तो रिया चक्रवर्ती की आमिर खान, श्रद्धा कपूर, आदित्य रॉय कपूर समेत रकुल प्रीत, राणा दग्गुबाती और सनी सिंह जैसे सेलेब्स से बात हुई है.इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आमिर खान को रिया ने कॉल किया था और आमिर ने रिया से तीन मैसेजेस के जरिए बात की है.इसके अलावा रिया ने एक्ट्रेस रकुल प्रीत को 30 बार कॉल किया था और रकुल ने रिया को 14 बार कॉल किया था. इन दोनों की मैसेज पर भी बात हुई है.

आदित्य रॉय कपूर को रिया ने 16 बार कॉल किया है और उन्होंने रिया को सात बार कॉल किया. वहीं श्रद्धा कपूर को रिया ने तीन बार कॉल किया तो जबकि श्रद्धा ने रिया से दो बार फोन कर बात की. एक्टर सनी सिंह को रिया ने 7 बार कॉल किया और सनी ने रिया को 4 बार कॉल किया. राणा दग्गुबाती को रिया ने 7 बार कॉल कर संपर्क किया तो वहीं राणा ने रिया को 4 बार कॉल किया.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि रिया महेश भट्ट से भी संपर्क में थीं. इसी साल जनवरी महीने में दोनों के बीच 16 कॉल्स के जरिए बातचीत हुई. रिया ने महेश भट्ट को 9 बार कॉल किया तो वहीं महेश भट्ट की ओर से रिया को 7 बार कॉल आई. फिलहाल, रिया से पूछताछ के साथ कई और पहलुओं के लेकर जांच चल रही हैं.

बीते दिनों रिया के साथ-साथ उनके भाई शौविक और पिता इंद्रजीत के साथ ही ईडी ने उनकी एक्स मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ की है. सुशांत के हाउस मैनेजर, उनके सीए संदीप श्रीधर और बहन मीतू सिंह का भी बयान दर्ज हो चुका है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -