रौयु टेक्नोलॉजी ने दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल स्मार्टफोन “फ्लेक्सीपाई” लॉन्च किया है। दुनिया के पहले फ्लेक्सिबल स्मार्टफोन में 7nm स्नैपड्रैगन 8150 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन में 7.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है, जिसे फोल्ड करने पर यह 4 इंच का हो जायेगा।
फ्लेक्सीपाई 8GB RAM के साथ 128GB और 512GB की स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध है।फ्लेक्सीपाई के 8GB RAM और 128GB वाले वैरिएंट की कीमत 9,998 युआन यानी तक़रीबन 1.06 लाख रुपये है। जबकि 8GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 युआन यानी 1.38 लाख रुपये रखी गई है।