HomeNationalनोटबंदी के 50 दिन में शिर्डी के साईं मंदिर को मिला 31.73...

नोटबंदी के 50 दिन में शिर्डी के साईं मंदिर को मिला 31.73 करोड़ का दान

- Advertisement -

शिर्डी : सरकार की ओर से नोटबंदी के बाद 50 दिन में श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट को कुल 31.73 करोड़ रुपये का दान मिला है। मंदिर के एक अधिकारी के मुताबिक मंदिर को पुराने 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों के रूप में कुल 4.53 करोड़ रुपये का जबकि 3.80 करोड़ रुपये का दान नये 2,000 और 500 रुपये के नए नोटों के रूप में आया है।

खबरों के मुताबिक पिछले 50 दिनों के दौरान संस्थान को दान-पात्रों के जरिये 18.96 करोड़ रुपये मिला, जबकि विभिन्न दान केन्द्रों में क्रेडिट ओर डेबिट कार्ड के जरिये 4.25 करोड़ और 2.62 करोड़ रुपये मिले हैं। संस्थान को डिमांड ड्राफ्ट के जरिए 3.96 करोड़ रुपये और 1.46 करोड़ रुपये ऑनलाइन दान के जरिये मिले हैं। इसके अलावा संस्थान का मनी आर्डर के जरिये भी करीब 35 लाख रुपये का दान मिला है।

नकदी के अलावा संस्थान को करीब 73 लाख रुपये मूल्य वाले 2.90 किग्रा सोने के आभूषण और करीब 18 लाख मूल्य के 56 किग्रा के चांदी के आभूषण भी दान में मिले हैं। तांबे ने बताया कि आठ नवंबर को विमुद्रीकरण के बाद संस्थान ने महत्वपूर्ण श्रद्धालुओं को ‘दर्शन’ एवं ‘आरती’ की विशेष सुविधा देकर 3.18 करोड़ रुपये जुटाएं हैं।

जब कि पिछले साल के दौरान प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर को दानपात्रों के जरिये कुल 162 करोड़ रुपये का दान मिला था, जो की औसतन 44.38 लाख रुपये प्रतिदिन है। जबकि नोटबंदी के बाद संस्थान को प्रतिदिन करीब 37.92 लाख रुपये का दान मिला है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -