HomeNewsडॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रूपया, 74.06 के...

डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रूपया, 74.06 के स्तर पर हुआ बंद

- Advertisement -

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का दौर लगातार जारी है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रूपया गिरकर अपने सबसे निचले स्तर 74.06 पर जा पहुंचा। वहीँ विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी के चलते सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरकर 73.90 पर खुला था। जबकि बीते  शुक्रवार को रुपया दिन में डॉलर के मुकाबले  74 के नीचे जाने के बाद अंत में 18 पैसे की गिरावट के साथ 73.76 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

मुद्रा बाजार के जानकारों के मुताबिक, चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा घरेलू नीति को आसान बनाए जाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर मजबूत हुआ है।जिससे रूपया भी प्रभावित  है। दरअसल चीन के केंद्रीय बैंक ने 15 अक्टूबर से आरक्षित आवश्यक अनुपात (आरआरआर) में एक फीसदी की कमी लाने का फैसला किया है। जिसके फलस्वरूप चीन की  बैंकिंग प्रणाली में 109.2 अरब डॉलर की अतिरिक्त राशि जुड़ेगी।

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का दौर बीते कुछ दिनों से लगातार जारी है। बीते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 73.76 पर बंद हुआ था। जबकि दिन में कारोबार के समय यह 74.23 के अपने सबसे  निचले स्तर पर पहुंच गया था। वहीँ दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों द्वारा पिछले चार कारोबारी सत्र में बाजारों से 9,300 करोड़ रुपये निकाले जाने से शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके चलते सोमवार को सेंसेक्स में 301.37 और निफ्टी में 105.35 अंकों की  गिरावट दर्ज की गई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -