अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट लगातार जारी है। आज के कारोबारी सत्र के दौरान रूपया डालर के मुकाबले अपने सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुँच गया, जब 1 डॉलर की कीमत 70.81 के पार जा पहुंची।
आज शुरुआती कारोबार में रुपया 1 डॉलर के मुकाबले 70.58 पर खुला, लेकिन जल्द ही भारी दबाव के चलते 70.65 के अपने सबसे निचले स्तर पर जा पहुंचा। बाजार के जानकारों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें अस्थिर होने से और बाजारों से विदेशी निवेश निकाले जाने से भारतीय करंसी प्रभावित हुई है।
वहीँ इससे पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रूपये में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। बुधवार को रूपया डॉलर के मुकाबले 42 पैसे टूटकर 70.52 के निचले स्तर तक पहुँच गया था। जबकि बीते 16 अगस्त को डॉलर के मुकाबले रूपया टूटकर 70.40के स्तर पर जा पहुंचा था, जो की तब तक का सबसे निचला स्तर था।