HomeMiscellaneousYoutuber ने ब्रांड-न्यू Mercedes को कर दिया आग के हवाले, वजह आपको...

Youtuber ने ब्रांड-न्यू Mercedes को कर दिया आग के हवाले, वजह आपको कर देगी हैरान ! Watch Video 

- Advertisement -

एक रूसी यूट्यूबर Mikhail Litvin का 1 करोड़ की मर्सिडीज कार में आग लगाने का  वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. लोग हैरान हैं कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है? इस यूट्यूबर के लगभग 50 लाख सब्सक्राइब्स हैं. जबकि इंस्टाग्राम पर 11.3 मिलियन लोग इन्हें फ़ॉलो करते हैं.

इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो 24 अक्टूबर को यूट्यूब पर शेयर किया गया था, अब तक 11,366,556 व्यूज और 10 लाख लाइक्स मिल चुके हैं  और हां, 47 हजार लोगों ने इसे डिस्लाइक भी किया है. आपको बता दें, वीडियो को शेयर करते हुए यूट्यूबर ने लिखा, ‘मैंने बहुत सोचा कि मुझे इस शार्क के साथ क्या करना है… मेरे लिए ‘आग’ अच्छा आइडिया था. मैं खुश नहीं हूं!’

हालाँकि कुछ लोगों का कहना है कि यूट्यूबर ने ऐसा फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए किया. जबकि एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि यूट्यूबर को मर्सिडीज के इस महंगे मॉडल के साथ कई दिक्कत आ रही थीं. कार को स्थानीय मर्सिडीज डीलरशिप के पास पांच बार भेजा गया. लेकिन उसने कथित तौर पर कार को ठीक करने से इनकार कर दिया!

इस वीडियो में  आप देख सकते हैं कि यूट्यूबर नई सी दिखने वाली अपनी मर्सिडीज कार को खाली मैदान के बीच लाकर खड़ा करता है. वो उसकी डिक्की से तेल के कई कनस्तर निकालता और एक-एक कर उन्हें गाड़ी पर डाल देता है. कुछ दूरी पर जाकर वो एक जलता हुआ लाइटर घास पर फेंकता है. आग घास से होते हुए मर्सिडीज कार को अपनी चपेट में लेती है और कुछ ही मिनटों में लग्जरी कार जलकर खाक हो जाती है.

 

 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -