उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही सूबे में भगवा रंग सुर्ख़ियों में है। ताजा मामला हरदोई का है जहाँ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से ही पहले वहां टॉयलेट की टाइल्स तक को ही भगवा रंग दे दिया गया। लेकिन जैसे ही मामला सुर्ख़ियों में आया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद प्रशासन ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत ही भगवा टाइल्स को हटा कर दुबारा सफेद टाइल्स लगवा दी।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हरदोई दौरे के मध्येनजर अधिकारीयों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर तो भगवा पर्दे लगाए ही गए हैं, लेकिन टॉयलेट में लगी टाइल्स तक को भगवा रंग दे दिया गया था।
वैसे यह कोई पहला मामाला नहीं है जब भगवा रंग को लेकर बवाल मचा हो। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से ही नई कवायद के तहत लखनऊ में सचिवालय के साथ-साथ तमाम सरकारी इमारतों को भगवा रंग से रंग से रंग गया था। यहाँ तक की विद्यालय की इमारतें भी इससे अछूती नहीं रहे, सरकारी स्कूल भी भगवा रंग में पुते नजर आये। जिसके बाद योगी सरकार की जमकर फजीहत हुई थी। हालाकिं विपक्ष द्वारा मुद्दे को तूल देने के बाद गलती स्वीकार करते हुए प्रशासन ने फिर से इन इमारतों को पुराना स्वरुप लौटा दिया था।