HomeNationalसैमसंग जल्द ही बाजार में उतरेगा A7 2017 स्मार्टफोन

सैमसंग जल्द ही बाजार में उतरेगा A7 2017 स्मार्टफोन

- Advertisement -

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग इस साल के अंत तक अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। इसका नाम गैलेक्सी A7 (2017) बताया जा रहा है। इस फोन के फीचर्स को लेकर दावा किया जा रहा है।

Sammobile की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी A7 (2017) में 5.7 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी जाएगी। यह फोन सैमसंग के ही Exynos 7880 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस होगा।

फोन में 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया होगा और साथ ही 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया होगा। नया सैमसंग स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड हो सकता है जिसका मतलब है कि यह है कि डिवाइस डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट होगा।

इससे पहले कंपनी ने जो भी A सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं उनमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि A7 (2017) में भी ये फीचर्स होंगे।

अगर बैटरी की बात की जाए तो इसमें 3600 एमएएच की बैटरी दी गई जाएगी। इस फोन में USB Type-C पोर्ट भी दिया जा सकता है। इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। सैमसंग के स्मार्टफोन्स ब्लास्ट होने के बाद ये फोन भारतीय बाजार में कितना चल पाएगा ये कहना थोड़ा मुश्किल है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -