HomeNewsसंजय दत्त का बड़ा ऐलान, स्वास्थ कारणों के चलते काम से ले...

संजय दत्त का बड़ा ऐलान, स्वास्थ कारणों के चलते काम से ले रहा हूं ब्रेक, जल्द लौटूंगा

- Advertisement -

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Bollywood Actor Sanjay Dutt) ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है. अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे संजय दत्त ने ऐलान किया है कि वो वर्क फ्रंट से स्वास्थ कारणों से कुछ समय से किए ब्रेक ले रहे हैं. हालांकि उन्होंने सभी के किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाने का अनुरोध भी किया है.

संजय दत्त ने अपना बयान पोस्ट करते हुए लिखा, “हैलो दोस्तो, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते अपने काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं. मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि वो परेशान ना हो और कुछ भी फालतू का अंदाजा ना लगाएं. आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा.”

 

View this post on Instagram

 

🙏🏻

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में फैंस अब उनके जल्द स्वस्थ होने और कमबैक करने के लिए दुआएं कर रहे हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त कल यानि 10 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल से आज डिस्चार्ज हुए थे. 8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बता दें कि अस्पताल में दाखिल कराते ही 61 वर्षीय संजय दत्त का कोविड-19 एंटीजेन टेस्ट (COVID19 Antigen Test) किया गया था, जो नेगेटिव रहा था. उनका स्वैब टेस्ट भी लिया गया था, जिससे पता चलेगा कि वो कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हैं या नहीं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -