वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के तौर पर कार्यरत संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक का अगला गवर्नर न्युक्त किया गया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने संजय मल्होत्रा को अगला रिजर्व बैंक गवर्नर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर, 2024 को अपना कार्यभार संभालेंगे।मौजूदा गर्वनर डॉ. शक्तिकांत दास का छह वर्षों का कार्यकाल 10 दिसंबर, 2024 को समाप्त हो रहा है।
1990 के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा राजस्व सचिव बनने से पहले वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में भी काम कर चुके हैं।