HomeCareerNational Housing Bank में वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा सैलरी, आवेदन का...

National Housing Bank में वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा सैलरी, आवेदन का आज आखिरी मौका

- Advertisement -

Sarkari Naukri Jobs 2020, National Housing bank: नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने चीफ रिस्क ऑफिसर, इकोनॉमी स्ट्रेटेजी, मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम, ह्यूमन रिसोर्स समेत कई पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियां जारी की है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आज यानी 28 अगस्त आखिरी दिन है. जारी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं. अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार आज ही एनएचबी की वेबसाइट nhb.org.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर दें.

आवेदन के लिए शुल्क भी रखा गया है जिसे जमा करना आवश्यक है. वहीं, चयन प्रक्रिया के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले शॉर्टलिस्टिंग होगी. उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

पदों का विवरण एवं रिक्तियां- 

I. पद: डीजीएम (चीफ रिस्क ऑफिसर)
रिक्तियां: 01
आयु सीमा:  न्यूनतम 35 वर्ष और अधिकतम 62 वर्ष

II. पद: एजीएम (इकोनॉमी स्ट्रेटेजी)
रिक्तियां: 01
आयु सीमा: न्यूनतम 32 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष

III. पद: एजीएम (मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम)
रिक्तियां: 01
आयु सीमा: न्यूनतम 32 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष

IV. पद: एजीएम (ह्यूमन रिसोर्सेज)
रिक्तियां: 01
आयु सीमा:  न्यूनतम 32 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष

V. पद: आरएम (रिस्क मैनेजमेंट)
रिक्तियां:  01
आयु सीमा: न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष

VI. पद: मैनेजर (क्रेडिट ऑडिट)
रिक्तियां: 02
आयु सीमा: न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष

VII. पद: मैनेजर (लीगल)
रिक्तियां: 02
आयु सीमा: न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष

VIII. पद: मैनेजर (इकोनॉमी एंड स्ट्रेटेजी)
रिक्तियां: 01
आयु सीमा: न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष

IX. पद: मैनेजर (एमआईएस)
रिक्तियां: 01
आयु सीमा: न्यूनतम व23 र्ष और अधिकतम 35 वर्ष

शैक्षणकि योग्यता: पदों के अनुसार शैक्षणकि योग्यताएं अलग-अलग हैं, जिसकी जानकारी यहां क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -