HomeNewsपाक ने किया कुलभूषण के जासूस होने का दावा

पाक ने किया कुलभूषण के जासूस होने का दावा

- Advertisement -

कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान ने बड़ा  खुलाशा किया है। पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि वह जासूस है। कुलभूषण को दी गई मौत की सजा का बचाव करते हुए पाकिस्तान में विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, ‘कुलभूषण जाधव जासूस है और यह साबित हो चुका है।

Pakistani national security adviser Sartaj Aziz speaks at the Johns Hopkins School of Advanced International Studies (SAIS) in Washington on January 28, 2014. AFP PHOTO/Nicholas KAMM

हालांकि सरताज अजीज इससे पहले यह भी मान चुके हैं कि कुलभूषण के खिलाफ जासूसी के सबूत नहीं है। भारत जाधव के मामले में हर तरह के कूटनीतिक प्रयास कर रहा है।

सूत्रों के मुताबिक अजीज ने कहा, ‘कुलभूषण कारोबारी नहीं जासूस है उसके पास दो पासपोर्ट मिले हैं । इसमें एक मुसलमान नाम से जबकि दूसरा हिंदू के नाम पर है।

pakkk

साथ ही अजीज ने यह भी कहा की जाधव को क़ानून के मुताबिक ही फांसी की सजा दी गई है। उन्होंने बताया कि अगर वह चाहे तो 40 दिन में मिलिट्री कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील कर सकता है।

लेकिन दिसंबर 2016 में जाधव के केस को लेकर पाकिस्तान के विदेश सलाहकार सरताज अजीज ने माना था कि उसके खिलाफ जासूसी के पुख्ता सबूत नहीं हैं। हालांकि इस साल मार्च में अजीज अपनी बात से पलट गए थे।

2015-08-13T080850Z_1_LYNXNPEB7C0DS_RTROPTP_3_YEMEN-SECURITY-PAKISTAN-ZARIF

जब कि बताया जा रहा था कि कुलभूषण को 3 मार्च 2016 को कथित तौर पर बलूचिस्तान के चमान इलाके से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद ‘पाकिस्तानी आर्मी ऐक्ट (PAA) के तहत जासूस को फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल (FGCM) द्वारा मौत की सजा दी गई थी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -