उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हनुमान को दलित बताकर फसते नजर आ रहे हैं। योगी के बयान पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने नाराजगी जताते हुए उन्हें नोटिस भेजा है। राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने चेतावनी दी कि यदि योगी ने 3 दिन में माफी नहीं मांगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि बजरंगबली के प्रति पूरे हिंदू समाज की गहरी आस्था है। उन्हें दलित बताकर जातिगत सियासत का कार्ड खोलना शर्मनाक है।
तो वहीं कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने कहा भाजपा अभी तक इंसान को बांटने का काम कर रही थी, लेकिन अब भगवान को भी जाति में बांट रही हैं।