HomeNewsअब सिर्फ ATM कार्ड से काम नहीं चलेगा, एसबीआई (SBI) ने बदले पैसे...

अब सिर्फ ATM कार्ड से काम नहीं चलेगा, एसबीआई (SBI) ने बदले पैसे निकालने के नियम

- Advertisement -

तेजी से बढ़ रहेऑनलाइन फ्रॉड बचने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बड़ा कदम उठाया है. जिससे एटीम से लेनदेन काफ़ी हद तक सुरक्षित हो जाएगा. हालांकि इसके लिए एसबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने का नियम भी बदला है. इसके चलते अब केवल एटीएम कार्ड के भरोसे ही पैसा नहीं निकलेगा. नए नियम 18 सितंबर 2020 से लागू होने जा रहे हैं. इसके बाद अगर आपको एटीएम से पैसा निकालना है तो इस प्रक्रिया का पालन करना होगा. आइये जानते हैं अब कैसे निकलेगा पैसा.

जिन ग्राहकों ने अपने मोबाइल नंबर एसबीआई अकाउंट में अपडेट नहीं कराए हैं, उनको तुरंत ही ऐसा करा लेना चाहिए. अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है या और कोई दिक्कत है, तो उसे बैंक से मिलकर तुरंत ही दूर करा लें. क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया तो आपको जरूरत पर पैसा निकालने में दिक्कत आएगी.

एसबीआई का कहना है कि वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सहित एटीएम के इस्तेमाल को ज्यादा सुरक्षित बनाने की दिशा में काम कर रहा है. इसी के तहत यह नया नियम लागू किया जा रहा है. इससे पहले ही एसबीआई 1 जनवरी, 2020 से अपने एटीएम में यह नियम रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच लागू कर चुका है. अब इस नियम को 24 घंटे के लिए लागू किया जा रहा है. अब 10,000 रुपये या इससे ज्यादा पैसे निकालने पर डेबिट या एटीएम कार्ड पिन के साथ आपको मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को भी एटीएम में डालना होगा, तभी आप पैसा निकाल पाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है. इसकी देशभर में करीब 22,000 शाखाएं हैं. वहीं एसबीआई के 6.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मोबाइल बैंकिग और एटीएम की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं. इसीलिए एसबीआई लगातार अपनी ऑनलाइन बैंकिंग सहित एटीएम की सुरक्षा को बढ़ा रहा है.

 

 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -