स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एटीएम ट्रांजेक्शन में बढ़ रही धोखाधड़ी के चलते एटीएम से पैसे निकालने की सीमा घटा दी है। एसबीआई के फैसले के बाद अब बैंक के एटीएम से 20 हजार रुपये ही निकाले जा सकेंगें। नया नियम 31 अक्तूबर 2018 से लागू होगा।
अब तक एसबीआई के एटीएम से एक दिन में 40 हजार रुपये तक निकाले जा सकते थे, लेकिन एसबीआई के नए फैसले के बाद अब यह सीमा घटकर 20 हजार रुपये रह गई है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस मामले में सभी बैंक शाखाओं को लिखित आदेश में कहा है कि एटीएम ट्रांजेक्शन में धोखाधड़ी की शिकायतें बढ़ रही हैं, जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। साथ ही कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने का मकसद भी बैंक के इस फैसले की बड़ी वजह बताई जा रही है।