अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक हैं और नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। यदि आपने 1 दिसंबर से पहले अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं कराया, तो आपकी इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं ब्लॉक की जा सकती हैं। दरअसल एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक 1 दिसंबर 2018 से उन ग्राहकों की नेटबैंकिंग सेवाएं ब्लाक कर दी जाएँगी, जिन्होंने अपना मोबाईल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर नहीं कराया है।
हालाकिं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने साफ़ कर दिया है कि उन लोगों की नेटबैंकिंग सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा जिनका मोबाईल नंबर पहले से ही बैंक के पास रजिस्टर्ड है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 6 जुलाई 2017 को जारी सर्क्युलर के मुताबिक सभी बैंक ग्राहकों को अपना मोबाईल नंबर और ई-मेल आईडी रजिस्टर कराना अनिवार्य है अन्यथा बैंक खाते को ब्लाक भी कर सकता है।
वहीँ इससे पहले एटीएम ट्रांजेक्शन में बढ़ रही धोखाधड़ी के चलते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से पैसे निकालने की सीमा घटा दी थी। नए नियम के मुताबिक अब ग्राहक एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 20 हजार रुपये ही निकाल पाएंगे। जबकि पहले एक दिन में एटीएम से 40 हजार रुपये तक निकाले जा सकते थे। नया नियम 31 अक्टूबर 2018 से लागू होगा।