HomeNewsअयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर नेपाल सीमा पर सुरक्षा...

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख़्त, रखी जा रही है पैनी नजर

- Advertisement -

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. पीएम के अलावा कई अन्य मेहमान भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी को देखते हुए बलरामपुर जिले से सटी नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने मंगलवार को बताया कि बुधवार को अयोध्या मे प्रस्तावित भूमि पूजन कार्यक्रम को देखते हुए जिले से लगी नेपाल की 87 किलोमीटर की सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की संयुक्त गश्त जारी है. जंगल से सटे इलाकों में भी गश्त की जा रही है और हर तरह की गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा रही है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांच स्तर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है. ऐसे 41 प्वाइंट चुने गए हैं जो नेपाल बार्डर से मिलते हैं. इनमें कच्चे रास्ते और पगडंडियां भी शामिल हैं. पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम इन मार्गों से आने-जाने वाले हर शख्स की सघन चेकिंग कर रही है. उन्होंने बताया कि नेपाल सीमा से लगे थानों की पुलिस भी चेकिंग अभियान चला रही है. नेपाल सीमा से सटे इलाकों के चौराहों पर भी पुलिस की पैनी नजर है.पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि जिले की सीमा, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और गोंडा से मिलती है. इन जिलों की सीमाओं पर भी लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. दूसरे जिलों से जिले की सीमा मे प्रवेश करने वाले व्यक्तियों और वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है. इतना ही नहीं जिले से सटी नेपाल सीमा की सुरक्षा के लिए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 9वीं और 50वीं वाहिनी तैनात है. इसके अलावा सीमा से सटे कई पुलिस के थाने भी हैं जहां पर पुलिस एसएसबी के साथ मिलकर ज्वाइंट गश्त कर रही है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -