HomeNationalSensex में 900 अंकों से अधिक की तेजी, Nifty ने फिर 9,000...

Sensex में 900 अंकों से अधिक की तेजी, Nifty ने फिर 9,000 का स्तर हासिल किया

- Advertisement -

प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 900 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली, जिसकी अगुवाई वित्त( financial), आईटी (IT) और एफएमसीजी (FMCG) क्षेत्र के शेयरों ने की. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के अपने चरम पर पहुंचने और आगे स्थितियों में सुधार के अनुमानों के चलते दुनिया भर शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी हुआ.

सेंसेक्स 30,847.10 के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद खबर लिखे जाने तक 925.67 अंक या 3.10 प्रतिशत बढ़कर 30,819.63 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 270.05 अंक या 3.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,018.80 पर था.

सेंसेक्स में एचडीएफसी (HDFC) सबसे अधिक पांच प्रतिशत बढ़ा, जिसके बाद मारुति (Marauti), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), बजाज फाइनेंस(Bajaj Finance), टाटा स्टील(Tata Steel), हीरो मोटोकॉर्प(Hero MotoCorp) और आईसीआईसीआई बैंक(ICICI Bank) रहे. सेंसेक्स में एकमात्र एचयूएल (HUL) में गिरावट देखने को मिली.

पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स(BSE Sensex) 173.25 अंक या 0.58 प्रतिशत गिरकर 29,893.96 पर बंद हुआ था और निफ्टी 43.45 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,748.75 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने सकल आधार पर 1,943.41 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -