HomeNationalशाहीन बाग की दादी बिल्किस बानो हॉलीवुड स्टार गैल गैडोट की ‘My...

शाहीन बाग की दादी बिल्किस बानो हॉलीवुड स्टार गैल गैडोट की ‘My Personal Wonder Women’ लिस्ट में शामिल

- Advertisement -

82 वर्षीय बिल्किस बानो उर्फ बिल्किस दादी को हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री गैल गैडोट ने अपनी माई पर्सनल वंडर वुमैन लिस्ट में शामिल किया है.

हाल ही में फिल्म वंडर वुमैन 1984 (Wonder Woman 1984) में नजर आईं अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुनिया भर में अपने काम के कारण पहचानी गई लड़कियों और महिलाओं की तस्वीरे शेयर की, जिसमें बिल्किस बानो भी शामिल हैं. तस्वीरों के साथ गैडोट ने लिखा, आश्चर्यजनक महिलाओं की अपनी लिस्ट शेयर करते हुए मैं 2020 को अलविदा कह रही हूं. इनमें कुछ मेरी करीबी दोस्त हैं, कुछ परिवार की महिलाएं और कुछ महिलाओं से मैं प्रेरित हूं और मिल चुकी हूं, जबकि कुछ महिलाओं से मैं भविष्य में मिलने की आशा करती हूं.

35 वर्षीय अभिनेत्री ने बिल्किस बानो की वही तस्वीर शेयर करते हुए गलत जानकारी देते लिखा, भारत में महिला अधिकारों की लड़ाई लड़ती 82 वर्षीय इस कार्यकर्ता को देखकर लगता है कि सही के लिए लड़ने की कोई उम्र नहीं होती. हालांकि बाद में उन्होंने वह स्टोरी हटा दी, लेकिन बिल्किस अब भी उनके पोस्ट का हिस्सा हैं. इस साल की शुरुआत में शाहीन बाग की दादी के नाम से मशहूर बिलकिस बानो को टाइम मैगजीन में 2020 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया था.

गैडोट की माई पर्सनल वंडर वुमैन लिस्ट में उनकी वंडर वुमैन 1984 की डायरेक्टर पैटी जेनकिंस, अमेरिका की उप राष्ट्रपति निर्वाचित कमला हैरिस, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन, फाइजर में वैक्सीन रिसर्च की प्रमुख कैथरिन जानसन और एक कार्यकर्ता सोफिया स्कार्लेट भी शामिल हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -