HomeMiscellaneousबॉलीवुड डांसर्स की मदद के लिये आगे आए शाहिद कपूर, बैंक खातों...

बॉलीवुड डांसर्स की मदद के लिये आगे आए शाहिद कपूर, बैंक खातों में भेजे पैसे

- Advertisement -

बॉलीवुड अभिनेता  शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) कोरोना वायरस लॉकडाउन (lockdown) के दौरान 40 बॉलीवुड डांसर्स (Bollywood dancers) की मदद के लिये आगे आए हैं.

लॉकडाउन में शूटिंग बंद होने से इंडस्ट्री में काम करने वाले ऐसे कई वर्कर्स बेरोज़गार हो गये थे, जिनकी आमदनी रोज़मर्रा के काम-काज से होती थी. ऐसे ही कुछ डांसर्स की मदद के लिए शाहिद कपूर ने हाथ बढ़ाया है. शाहिद ने उनके खातों में सीधे पैसे भेजे हैं.

बताया जा रहा है कि शाहिद ने हाल ही में ऐसे डांसर्स के खातों में सीधे पैसे भेजे, जिनके साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से काम किया है. ऐसे लगभग 40 लोग हैं. शाहिद अगले दो-तीन महीनों तक इसी तरह उनकी मदद करते रहेंगे. शाहिद ने अपनी पहली फ़िल्म ‘इश्क़-विश्क’ के समय से इन डांसर्स के साथ काम किया है. फिल्म को रिलीज हुये 17 साल हो गये हैं.

शाहिद के साथ शुरूआत में काम करने वाले सभी डांसर्स की हालत बेहद ख़राब है. इनमें से कई अब काम नहीं करते. इनके अलावा शाहिद ने ऐसे डांसर्स को भी रकम भेजी है, जिनके साथ उन्होंने धतिंग नाच (Dhating Nach),  and  शानदार( Shaandaar) और अगल बगल (Agal Bagal) गानों में काम किया था.

शाहिद कोरियोग्राफर बॉस्को के ट्रूप (Bosco’s troupe) के बीस और अहमद ख़ान (Ahmed Khan) के ट्रूप के बीस डांसर्स की मदद कर रहे हैं. शाहिद ख़ुद एक ज़बरदस्त डांसर हैं. अपने करियर के शुरुआती दौर में शाहिद डांस ट्रूप का हिस्सा थे.

 

View this post on Instagram

 

👻

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

 

View this post on Instagram

 

When you know. Nothing else matters.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -