मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने शपथ लेने के 29 दिन बाद मंगलवार को पांच सदस्यीय मंत्रिपरिषद का गठन किया. कोरोना वायरस ( Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लगे लॉकडाउन(Lockdown)के बीच राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) ने राजभवन में एक छोटे एवं सादे समारोह में इन सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शिवराज सिंह चौहान ने जिन पांच सदस्यों को अपने मंत्रिपरिषद में शामिल किया है उनमें तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat), गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput), नरोत्तम मिश्रा(Narottam Mishra), मीना सिंह (Meena Singh) एवं कमल पटेल (Kamal Patel) शामिल हैं. इनमें से तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के समर्थक हैं.
ये दोनों कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री थे और सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद उन 22 विधायकों में शामिल थे जो कांग्रेस (Congress) छोड़ कर भाजपा (BJP) में शामिल हुए थे. आज शपथ लेने वाले पांच मंत्रियों में एक ब्राह्मण :मिश्रा:, एक क्षत्रिय :राजपूत:, एक अनुसूचित जाति :सिलावट:, एक अनुसूचित जनजाति एवं एक अन्य पिछड़ा वर्ग :पटेल: से हैं और इस प्रकार चौहान ने इस विस्तार में जातीय समीकरण को ध्यान में रखा है.