अब भक्तों को अयोध्या के राम मंदिर निर्माण की गतिविधियों से जुड़ी छोटी सी छोटी जानकारी लेने आसान हो जाएगा. क्योंकि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अब मंदिर से जुड़ी हर अधिकृत जानकारी के लिए वेबसाइट लॉन्च करने का फैसला लिया है.
वेबसाइट में मंदिर निर्माण से जुड़ी हर गतिविधि को समय दर समय अपडेट किया जाएगा. इसके साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जल्द लांच करेगा, फेसबुक, ट्विटर एकाउंट भी खुलने वाला है.सूत्रों की माने तो फेसबुक पेज बन गया है, और वेबसाइट तैयार करने के लिए दी गयी है साथ ही ट्विटर हैंडल भी रजिस्टर हो रहा है. इन माध्यमों से राम मंदिर निर्माण की गतिविधियों की अधिकृत जानकारी दी जाएगी.
रामलला की आरती और पूजन को भी इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालने पर विचार किया जा रहा, जिससे भक्त ऑनलाइन आरती देख सकें, दर्शन कर सकें.
सूत्रों की माने तो ट्रस्ट के पदाधिकारियों की सीएम योगी अदित्यनाथ से इस संबंध में बात हुई है, कोरोना के चलते पीएम मोदी के न आ पाने की स्थित में सीएम योगी अदित्यनाथ अयोध्या जाकर भूमि पूजन कर सकते है.
पीएम सांकेतिक रुप से एक शिला का पूजन कर राम मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्रा को शिला सौंप सकते है, उस शिला को नृपेंद्र मिश्रा सीएम योगी के साथ अयोध्या ले जाकर भूमि पूजन कर सकते है. इस पूरी प्रक्रिया में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ सकते है.