HomeNewsजीजा पर भारी पड़ी 'इश्क़ मिजाजी', साली ने की सरेआम पिटाई

जीजा पर भारी पड़ी ‘इश्क़ मिजाजी’, साली ने की सरेआम पिटाई

- Advertisement -
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक युवती अपने ही ननदोई (पति का जीजा) को सरेआम सबक सिखाती नजर आ रही है। युवती का आरोप है कि जीजा की इश्क मिजाजी और क्रूर मजाक ने उसका घर बर्बाद कर दिया। दरअसल इस युवती की शादी  6 साल पहले महाराजगंज जिले के एक युवक से साथ हुई थी। लेकिन युवक के जीजा के क्रूर मजाक और हस्तक्षेप ने इन दोनों के बीच दूरियां पैदा कर दी। काफी प्रयास के बाद भी रिश्तों में कड़वाहट बढती गई और मामला कोर्ट जा पहुंचा। लंबे समय तक कानूनी लडाई लड़ने के बाद मामले में युवती की जीत हुई। वहीँ इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था। 
 

बताया जाता  है कि न्यायालय परिसर से बाहर निकलते हुए युवती के ननदोई (पति का जीजा) ने उसे गाली दे दी। जिस पर नाराज युवती ने विकास भवन, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ही जीजा को दौडाकर उसका कालर पकड़ लिया और सवालों की बौछार करने लगी। देखते ही देखते वहां सैकड़ों की भीड़ जुट गई। भीड़ युवती को समझाती रही, लेकिन जब युवती ने भीड़ को मामले से अवगत कराया तो सभी के होश उड़ गए। युवती मुताबिक उसके ननदोई ने एक षड्यंत्र के तहत पति पत्नी के बीच दरार पैदा कर दोनों का तलाक कराने की न सिर्फ योजना बनाई थी बल्कि उसमे  कामयाब भी हो गया। साथ ही युवती का यह भी आरोप है कि जब वह कोर्ट कचहरी का चक्कर काट रही थी तो वहीँ उसका पति अपने जीजा के सहयोग से दूसरी महिला के साथ सम्बन्ध कायम कर रहा था।

(शिवरतन कुमार गुप्ता ) 
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -