बताया जाता है कि न्यायालय परिसर से बाहर निकलते हुए युवती के ननदोई (पति का जीजा) ने उसे गाली दे दी। जिस पर नाराज युवती ने विकास भवन, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ही जीजा को दौडाकर उसका कालर पकड़ लिया और सवालों की बौछार करने लगी। देखते ही देखते वहां सैकड़ों की भीड़ जुट गई। भीड़ युवती को समझाती रही, लेकिन जब युवती ने भीड़ को मामले से अवगत कराया तो सभी के होश उड़ गए। युवती मुताबिक उसके ननदोई ने एक षड्यंत्र के तहत पति पत्नी के बीच दरार पैदा कर दोनों का तलाक कराने की न सिर्फ योजना बनाई थी बल्कि उसमे कामयाब भी हो गया। साथ ही युवती का यह भी आरोप है कि जब वह कोर्ट कचहरी का चक्कर काट रही थी तो वहीँ उसका पति अपने जीजा के सहयोग से दूसरी महिला के साथ सम्बन्ध कायम कर रहा था।