HomeMiscellaneousसौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी, बोले- जल्द वापसी करूंगा

सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी, बोले- जल्द वापसी करूंगा

- Advertisement -

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को गुरुवार को कोलकाता के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूँ और जल्द वापसी करूंगा .

ग़ौरतलब है कि कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में 48 साल के सौरव गांगुली का इलाज चल रहा था. उन्हें शनिवार को दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था. अब घर पर ही गांगुली के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी.

सौरव गांगुली की शनिवार को ही एंजियोप्लास्टी की गई थी. अस्पताल के मुताबिक, गांगुली के दिल की नसों में बाकी ब्लॉकेज के लिए होने वाली अगली एंजियोप्लास्टी पर फैसला बाद में लिया जाएगा, क्योंकि वह पहले से काफी बेहतर हैं.

इससे पहले जाने-माने कार्डिय़ोलॉजिस्ट डॉ. देवी शेट्टी ने कहा था, ‘सौरव गांगुली फिट हैं और अब वह फिर से सामान्य जीवन की ओर लौट सकते हैं, जैसा कि वह पहले थे. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.’

डॉ. शेट्टी वुडलैंड मंगलवार को अस्पताल में गांगुली का उपचार कर रहे 13 डॉक्टरों से मिल थे. उन्होंने कहा, ‘गांगुली जल्द स्वस्थ हो जाएंगे क्योंकि उनका हृदय उसी तरह काम कर रहा है जैसा कि 20 साल की उम्र में करता था.’

डॉ. शेट्टी ने कहा, ‘यह कोई बड़ा दिल का दौरा नहीं था. इससे उनके हृदय को कोई क्षति नहीं पहुंची है, इसका भविष्य में उनके जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वह सामान्य जीवन बिता सकते हैं.’

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -