देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 4853 नए मामले सामने आए, यह अपने आप में नया रिकॉर्ड है. इससे पहले 16 सितंबर को 4473 नए मामले आये थे. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के केसों की संख्या बढ़कर 3,64,341पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में राजधानी में 44 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 6356 लोगों को मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 27,873 है. पिछले 24 घंटे में 2722 मरीज ठीक हुए हैं, इस तरह अब तक कुल 3,30,112 मरीज ठीक हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 57,210 टेस्ट हुए, इसके साथ ही यहां अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्या 44,56,029 पहुंच गई है.दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 90.6% है जबकि डेथ रेट 1.74% है. पॉजिटिविटी रेट- 8.48% और एक्टिव मरीज़ का रेट 7.65% है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 36,470 नए मामले सामने आए हैं. यह 18 जुलाई के बाद सबसे कम नए मामले हैं. बता दें कि 18 जुलाई को 34,884 नए मामले सामने आए थे. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 79,46,429 पहुंच चुकी है. वहीं बात करें मृतकों की, तो पिछले 24 घंटों में कोविड-19 की वजह से 488 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 1,19,502 हो चुकी है.