वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व सांसद कुलदीप नैय्यर का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। कुलदीप नैय्यर ने बीती रात दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम साँस ली। कुलदीप नैयर, बिटवीन द लाईंस, डिस्टेण्ट नेवर : ए टेल ऑफ द सब कॉनण्टीनेण्ट, इण्डिया आफ्टर नेहरू, वाल एट वाघा, इण्डिया पाकिस्तान रिलेशनशिप, इण्डिया हाउस, स्कूप, द डे लुक्स ओल्ड जैसी कई किताबें लिखी।
कुलदीप नैयर का जन्म 14 अगस्त 1924, सियालकोट में हुआ था। शुरुआती दौर में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर उर्दू प्रेस रिपोर्टर की थी। साल 1990 में उन्हें ग्रेट ब्रिटेन में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था और अगस्त 1997 में राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया था। कुलदीप नैयर 1996 में संयुक्त राष्ट्र के लिए भारत के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी रहे थे।
भारत सरकार के प्रेस सूचना अधिकारी के पद पर उन्होंने ने काम किया। उनका कॉलम “बिटवीन द लाईंस” काफी चर्चित रहा , जिसे करीब करीब 80 से ज्यादा अखबारों ने प्रकाशित किया था। कुलदीप नैयार को प्रेस की आजादी और नागरिको के अधिकारों की रक्षा करने वाले पत्रकार के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों को सामान्य करने की लगातार कोशिश की। कुलदीप नैयर ने अटारी बाघा सीमा पर कार्यकर्ताओं के उस दल का भी नेतृत्व किया था, जिसने भारत और पाकिस्तान के स्वतंत्रा दिवस पर वहां मोमबत्तियां जलाईं थीं।
kuldip Nayar,