HomeNewsमंदिर की जमीन पर दबंगों ने कब्ज़ा करने की कोशिश, संतो ने...

मंदिर की जमीन पर दबंगों ने कब्ज़ा करने की कोशिश, संतो ने किया हंगामा

- Advertisement -
महराजगंज जनपद के बरगदवा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा स्थित श्री रामजानकी मन्दिर के नाम स्थानीय देवेन्द्र नाथ शुक्ल ने आज के करीब 30 वर्ष पूर्व 8 विघा जमीन को चढ़ावे में दान कर दिया था। लेकिन यह जमीन ज्यादा कीमती होने के कारण दबंगों की नजर की किरकिरी बनती रही है। एक सुनियोजित साजिश के तहत जब दबंगों ने कब्जा करने की पूरी कोशिश की तो 15 अक्तूबर 2018 को मामला भड़क गया और स्थानीय ग्रामीणों के साथ श्री राम जानकी मन्दिर के साधू सन्त आक्रोशित हो गए।
मामला बरगदवा थाना प्रभारी कार्यालय से लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय नौतनवा तक पहुंच गया। दोनों अधिकारियों ने साधु सन्तों की बात को गम्भीरता से सुनते हुए और ग्रामीणों की आक्रोश को देखते हुए सूझ बुझ से काम लिया तथा मामले की निष्पक्ष जांच करा कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। वहीँ जमीन पर कब्जे को लेकर सन्तों के साथ ग्रामीण भी काफी आक्रोशित दिखे, लेकिन प्रशासन के सूझ बुझ से रामगढवा में शांति कायम है।
 
 (भारतीय समाचार से बातचीत करते हुए श्री राम जानकी मन्दिर के पीठाधीश्वर शम्भु जी महाराज)
 
( शिवरतन कुमार गुप्ता के साथ मोहन मद्धेशिया की रिपोर्ट )
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -