HomeMiscellaneousSunny Leone ने शेयर किया पति Daniel Weber का वीडियो, बताई ये...

Sunny Leone ने शेयर किया पति Daniel Weber का वीडियो, बताई ये सच्चाई

- Advertisement -

सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अपनी कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अभी कुछ दिनों पहले सनी के पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) ने सनी के लिए वीडियो शेयर कर उनको आलसी बताया था और इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि सनी अच्छा खाना नहीं बनाती हैं. सनी ने उस वक्त कहा था कि वह इसका बदला लेंगी और अब सनी ने अपना बदला पूरा कर लिया.

सनी लियोनी ने डेनियल का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह खाना बनाते हैं, लेकिन वो पूरा खाना जला हुआ है. वह पूरे दिन लेटे रहते हैं और टीवी देखते हैं और सिर्फ सेल्फी लेते हैं.

सनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ये है डेनियल की सच्चाई.

 

View this post on Instagram

 

Here you go guys… the truth!! @dirrty99 lounging around and resting!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी और डेनियल का ये वीडियो फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. दोनों आम पति-पत्नी की तरह एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं.




डेनियल ने वीडियो शेयर किया था जिसमें वह सनी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. डेनियल बताते हैं कि सनी सुबह उठ जाती हैं और वह बहुत अच्छा खाना बनाती हैं. हमेशा अच्छे तरीके से ड्रेसअप रहती हैं. वह उनके हर काम में मदद करती हैं.

इन बातों को बोलने के दौरान डेनियल के हाथों में प्लेकार्ड्स नजर आ रहे हैं, जिसमें इसके उलट बातें लिखी हुईं. जिसमें लिखा है, ‘मेरी मदद करिए. वह हमेशा सोती रहती है. वह बिल्कुल भी अच्छा खाना नहीं पकाती हैं और बहुत ही आलसी है. हमेशा पयजामे में रहती हैं. दिनभर सिर्फ सेल्फी क्लिक करती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Just a quick update from Sunny and I !!! Hope your all safe and doing as well as we are 😁

A post shared by Daniel “Dirrty” Weber (@dirrty99) on




- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -