HomeDelhiSushant Singh Rajput Case : पहली बार साथ नज़र आई सुशांत सिंह...

Sushant Singh Rajput Case : पहली बार साथ नज़र आई सुशांत सिंह की तीनों बहनें, दिल्ली में वकील विकास से की मुलाकात

- Advertisement -

सुशांत सिंह राजपूत की तीनों बहनें प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और रानी सिंह आज पहली बार एक साथ नज़र आई.  सुशांत की बहनें अपने वकील विकास सिंह मिलने के लिए दिल्ली पहुंची हैं.

दरअसल मीतू सिंह से एक दिन पहले ही सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और सुशांत के रिश्ते को लेकर पूछा था. वहीं, प्रियंका सिंह से भी सीबीआई ने पूछताछ की थी. उन्होंने सीबीआई की पूछताछ में कबूल किया था कि उन्हें सुशांत की बीमारी के बारे में पता था. बताया जा रहा है कि सीबीआई सुशांत के पूरे परिवार से पूछताथ करेगी. इसलिए तीनों बहनें पहली बार साथ मिलकर विकास सिंह से मिलने के लिए दिल्ली पहुंची हैं.

बीते दिन सीबीआई ने मीतू सिंह से मुंबई में किसी अलग जगह पर पूछताछ की थी. लोग इसे लेकर भी सवाल उठा रहे थे. लेकिन ऐसा इसलिए हुआ, रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार मुख्य आरोपी हैं, जबकि मीतू सिंह बतौर गवाह सीबीआई के सामने पेश हुई थीं. सीबीआई ने मीतू से सुशांत-रिया के रिश्ते से लेकर घटना के बाद क्या कुछ देखा और सुना उससे जुड़े हुए कई सवाल पूछे थे.

आपको बता दें कि मीतू सिंह मुंबई में ही रहती है इस वजह से ऐसा माना जा रहा है की सुशांत से जुड़ी हुई काफी अहम जानकारियां उनके पास मौजूद हो सकती है. यही वजह है कि सीबीआई ने सबसे पहले अपनी पूछताछ में परिवार की तरफ से मीतू सिंह को ही पेश होने को कहा. मीतू सिंह परिवार की वह सदस्य हैं जो घटना से पहले यानी सुशांत की मौत से पहले भी सुशांत के साथ थी और जब सुशांत की मौत हुई उसके बाद ही घर में पहुंचने वाली परिवार की पहली सदस्य थीं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -