सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में नया मोड़ आ गया है. लगातार उठ रही सीबीआई जांच की मांग के बीच अब गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने खुद इस मामले में दखल दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह ने सीबीआई जांच की मांग वाली चिट्ठी को कार्रवाई के लिए आगे बढ़ा दिया है. यह जानकारी पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दी है.
स्वामी ने पीएम को लिखे पत्र में कहा- मेरे एसोशिएट इन लॉ ईशकरण भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत की कथित सुसाइड पर कुछ रिसर्च की है. हालांकि पुलिस एफआईआर दर्ज़ करने के बाद अभी भी मामले की जांच कर रही है, मैंने मुंबई में स्थित अपने सूत्रों से सुना है कि इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े नाम, जिनके दुबई के डॉन से संबंध हैं, इसे पुलिस जांच के ज़रिए कवर-अप करना चाहते हैं, ताकि इसे अपनी मर्ज़ी से की गयी ख़ुदकुशी साबित किया जा सके.
चूंकि महाराष्ट्र सरकार के पास ऐसे कई बड़ी लोगों की राय हैं, जिनसे यह साबित हो जाए कि मिस्टर राजपूत ने ख़ुदकुशी की है. इसलिए जनता के भरोसे के लिए मैं यह मांग करता हूं कि मुंबई पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच करे. इसलिए इस देश के मुखिया होने के नाते और मासूम लोगों के लिए आपके झुकाव को देखते हुए, मैं आपसे गुज़ारिश करता हूं कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सीधे या राज्यपाल के ज़रिए सीबीआई जांच के लिए सहमत कर सकते हैं.